




– दो दिन पूर्व महिला ने लगाई थी गंगा में छलांग
ब्यूरो,ऋषिकेश:
ऋषिकेश के आम बाग निवासी एक महिला ने दो दिन पूर्व ऋषिकेश के गंगा तट 72 सीढ़ी घाट से गंगा में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। गुरुवार के रोज महिला के देवर ने भी इसी स्थान से गंगा में छलांग लगा दी। इसके बाद वह गंगा की धारा में लापता हो गया। जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया। लेकिन इस व्यक्ति का कहीं पता नहीं चल पाया।
गंगा में कूदने से पूर्व इस व्यक्ति ने अपने मोबाइल पर आत्महत्या संबंधी वीडियो को रिकॉर्ड किया। जिसमें उसने अपनी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया। उसने कहा कि वह अपनी भाभी की मौत के बाद यह कदम उठा रहा है।
त्रिवेणी घाट पुलिस चौकी को गुरुवार की शाम सूचना मिली कि 72 सीढ़ी घाट के समीप एक व्यक्ति ने गंगा में छलांग लगा दी है। घटनास्थल पर उसका मोबाइल मिला है। सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। चौकी प्रभारी उप निरीक्षक प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि गंगा में कूदने वाले व्यक्ति का मोबाइल घटनास्थल से मिला है। जिसमें उसने अपनी संबंधित घटना की वीडियो रिकॉर्ड की है। गंगा में कूदने वाले व्यक्ति की पहचान राजन 40 वर्ष पुत्र प्रेमलाल निवासी आम बाग ऋषिकेश में के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार इस व्यक्ति की भाभी ने 18 फरवरी को 72 सीढ़ी से गंगा में छलांग लगा दी थी, जिसका कहीं पता नहीं चल पाया था। गुरुवार की शाम करीब 4:00 बजे गंगा में कूदे इस व्यक्ति की तलाश करने के लिए जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। काफी प्रयास के बाद भी राजन का गंगा में पता नहीं चल पाया। पुलिस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है।

