




ब्यूरो,ऋषिकेश:
पूर्व महापौर ऋषिकेश अनिता ममगाईं ने वार्ड संख्या नौ के बूथ संख्या 32 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनी। इन दौरान ममगाईं ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे प्रेरणादायक प्रधानमंत्री हैं। उनसे हमें हमेशा कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। उनकी हर बात पर कुछ न कुछ गहराई होती है। उनकी बात प्रेरणा से भरपूर होती है और उसमें एक योजना होती है। एक दूरदर्शिता होती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से लेकर स्पेस साइंस से लेकर हेल्थ टिप्स की बात की। जिससे खास तौर पर युवा सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। आने वाला समय एआई, स्पेस साइंस का है। हेल्थ सबके लिए महत्वपूर्ण है।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष पंकज शर्मा, पार्षद रीना शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

