



सीबीएसई 12वीं परीक्षा में एमडीएस के होनहारों ने किया शानदार प्रदर्शन
उपलब्धियों से भरी अपनी स्वर्णिम यात्रा में निर्मल आश्रम दीपमाला पगरानी पब्लिक स्कूल ने एक और सोपान को पार किया

ऋषिकेश:
सी.बी.एस.ई. कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा का परिणामों में
निर्मलआश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों का सराहनीय प्रदर्शन रहा। सत्र 2024- 25 में कुल 186 विद्यार्थियों में सभी का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। 22 छात्र- छात्राओं ने 90% से अधिक अंक प्राप्त करके अपने माता-पिता तथा विद्यालय के नाम को गौरवान्वित किया। 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वालों में 65 विद्यार्थी, 70% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 58 विद्यार्थी तथा 60%से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 37 विद्यार्थियों ने विद्यालय का मान बढ़ाया।
विद्यालय स्तर पर प्राची ने 98% , हार्दिक कार्तिकेय पाण्डेय ने 96.6 % तथा समर्थ गर्ग ने 95.4% अंक प्राप्त करके क्रमश: प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया।
विज्ञान वर्ग में समर्थ गर्ग 95.4% आयुष खंडवाल 94.6 तथा भव्य हुर्रिया एवं विधि गुसाईं 94.2 % अंक प्राप्त करके क्रमशः प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।
वाणिज्य वर्ग मे अनुष्का चमोली 94.2, शरण सोंधी 93.8% तथा आयुष पैन्यूली 92% अंक प्राप्त कर क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।
कला वर्ग में प्राची 98% , हार्दिक कार्तिकेय पाण्डेय 96.6% एवं सनमदीप सिंह 94.2%अंक प्राप्त करके क्रमशः प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।
विषयवार शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र – छात्राएँ हैं –
अनुष्का चमोली, जिया और अनिष्का- – पेंटिंग
प्राची एवं हार्दिक कार्तिकेय पाण्डेय — भूगोल
श्रेया — बिजनेस स्टडीज
प्राची एवं अर्पित रावत — योग
विद्यालय के संस्थापक परम श्रद्धेय महंत बाबा राम सिंह जी महाराज एवं निष्काम कर्मयोगी संत श्री जोध सिंह जी महाराज के पावन आशीर्वाद एवं उत्कृष्ट मार्गदर्शन , विद्यालय के चेयरमैन डॉ. एस. एन. सूरी तथा प्रधानाचार्या श्रीमती ललिता कृष्णास्वामी के कुशल निर्देशन में मिली इस शानदार सफलता हेतु समस्त निर्मल दीप परिवार बधाई के पात्र हैं।
—————-+————–
सी.बी.एस.ई. दसवीं की बोर्ड परीक्षा में निर्मल दीपमाला पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम बहुत शानदार रहा। विद्यालय के कुल 216 विद्यार्थियों में से 186 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। 35 विद्यार्थियों ने अपनी विशिष्ट योग्यता का प्रदर्शन करते हुए 90% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया।
विद्यालय स्तर पर विशेष योग्यता का प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राएँ इस प्रकार हैं-
प्रथम मंशिका गुप्ता – 98.6%
द्वितीय नमन भट्ट – 98.2%
तृतीय आकांक्षी पुंडीर – 98%
चतुर्थ अक्षिता भट्ट – 97.4%
पंचम प्रेरणा रावत – 97.2%
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में नमन भट्ट, मंशिका गुप्ता ,आकांक्षी पुंडीर, अक्षिता भट्ट तथा प्रेरणा रावत ने सामाजिक विज्ञान में नमन भट्ट ने शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
विद्यालय के चेयरमैन डॉ. एस.एन.सूरी ने विद्यार्थियों को उनके शानदार परीक्षा परिणाम के लिए हार्दिक बधाई दी। हमारे विद्यालय के छात्रों की कडी मेहनत, शिक्षकों के अथक प्रयास एवंअभिभावकों के सहयोग से परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा।

विद्यालय की प्रधानाचार्या ललिता कृष्णा स्वामी ने छात्रों के अच्छे प्रदर्शन पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय के संस्थापक महंत रामसिंह जी महाराज और व्यवस्थापक संत जोध सिंह जी महाराज के आशीषों की छाया में छात्रों ने हमेशा ही विद्यालय को गौरवान्वित किया है । इनके उज्ज्वल भविष्य के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं ।


