



ऋषिकेश: निःशुल्क शिक्षण संस्थान निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी (एन.जी.ए.), ऋषिकेश ने एक बार फिर शैक्षिक उत्कृष्टता की मिसाल कायम करते हुए सीबीएसई की कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षा में शत-प्रतिशत सफलता अर्जित की है। घोषित परिणामों में विद्यालय के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय एवं अभिभावकों को गौरवान्वित किया।
कक्षा 12 वीं में सलोनी ने 98% अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर कला वर्ग में सर्वोच्च स्थान हासिल किया। ऋतु कुमारी ने 96.6% अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सिया कटारिया ने 96% अंक अर्जित कर तृतीय स्थान एवं वाणिज्य वर्ग में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। साक्षी नौटियाल (95.2%) एवं आर्यन गुसाईं (94.8%) ने क्रमशः चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त किए। आशिया रावत ने विज्ञान वर्ग में 93.2% अंक प्राप्त कर सराहनीय प्रदर्शन किया।

कक्षा 10वीं की परीक्षा परिणाम में तन्वी पोखरियाल ने 96% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।वैष्णवी कोठियाल (95.8%) द्वितीय, दीपिका बत्रा (95.2%) तृतीय, स्वयम रावत (94.8%) चतुर्थ तथा महक कटारिया (94%) पंचम स्थान पर रहीं।
कक्षा 12 से स्कूल टॉपर सलोनी को स्कूल प्रधानाचार्या एवं प्रधानाध्यापिका के द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय के संस्थापक महंत बाबा राम सिंह जी महाराज एवं संचालक संत बाबा जोध सिंह महाराज जी ने छात्रों की इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं। विद्यालय के चेयरमैन डॉ. एस. एन. सूरी, प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता शर्मा तथा प्रधानाध्यापिका अमृतपाल डंग ने भी विद्यार्थियों के अथक परिश्रम एवं शिक्षकों के समर्पण की प्रशंसा करते हुए सभी को बधाई दी।


