



-डॉ उत्तम सिंह खरोला ने किया कार्यभार ग्रहण
ब्यूरो,ऋषिकेश:
शांति प्रपन्न शर्मा राजकीय उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ पीके चंदोला शनिवार को सेवा निवृत्त हो गए। सभी चिकित्सकों, कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। उनके मार्गदर्शन में हुए चिकित्सालय के विकास एवं प्रशासनिक कार्यों की सभी ने मुक्त कंठ से सराहना की। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ उत्तम सिंह खारोला ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का कार्यभार ग्रहण किया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए एसपीएस कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हुकुम सिंह नेगी द्वारा बताया गया कि डॉ चंदोला के कार्यकाल में हमारे अस्पताल में जनता और मरीज के हित में लगातार कार्य हुए हैं। डॉ चंदोला मूल रूप से चंदोला गांव पौड़ी के निवासी हैं। उनका जन्म गांव में हुआ, शिक्षा दीक्षा पौड़ी में हुई। उनके पिता शिक्षक और माता ग्रहणी थी। डॉ चंदोला ने राजकीय सेवा 1997 में ज्वाइन की और आज 2025 में 28 साल की लंबी सेवा के बाद अधिवर्षता आयु पूरी होने पर सेवानिवृत्ति लेकर जा रहे हैं। डॉ पीके चंदोला द्वारा अपने अभिभाषण में सभी चिकित्सक और कर्मचारियों को सेवा भाव के साथ ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा से कार्य करने का आह्वान किया।

डॉ उत्तम सिंह खरोला द्वारा मुख्य चिकित्साधीक्षक का कार्यभार ग्रहण किया गया है। उन्हें भी एसपीएस परिवार की तरफ से बधाइयां दी गई। डॉ खरोला द्वारा डॉ चंदोला को पहाड़ी टोपी और शाल पहना कर सम्मानित किया गया। सभी कर्मचारियों और डॉक्टरो द्वारा डॉ चंदोला को पुष्प और माला पहनाकर और ढोल दमाऊ बजाकर कर विदाई की गई।
डॉ अमित रौतेला वरिष्ठ फिजिशियन द्वारा स्मृति चिन्ह देकर डॉ चंदोला के कार्यकाल में हुए कार्यों की सराहना की और सभी से डॉक्टर चंदोला की तरह आचरण करते हुए मानव सेवा करने का आग्रह भी किया। एसपीएस संगठन के सचिव विकास धस्माना द्वारा सभी चिकित्सक और कर्मचारियों का धन्यवाद प्रेषित किया गया। नर्सिंग संगठन के पूर्व अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजल्वाण द्वारा डॉ चंदोला के कार्यकाल को स्वर्णिम कार्यकाल की संज्ञा दी। कार्यक्रम में डॉ आनंद राणा,डॉ रोहित उपाध्याय, डॉ रामकुमार,डॉ लोकेश सलूजा, डॉ आशीष नैथानी,डॉ विनय ड्यूडी, डॉ देवेंद्र रावत, डॉ धर्मेश उनियाल,डॉ निधि उपाध्याय, डॉ उषा, डॉ आकांक्षा बधानी, सहायक नर्सिंग अधीक्षिका निर्मला मैसी,वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी रेखा शर्मा,पूनम त्यागी, अनामिका सक्सेना, सुनीता पेटवाल, सुमन, स्वाति, बीना, दीपक, रवि, रामकिशोर चमोली, मोहन लाल, अरविंद, गजेन्द्रं मनवाल, गब्बर सिंह रावत, अंशुमान, पवन, एस पी घिल्डियाल, माधव कोठारी, सुरेश सकलानी, साधना, आयुषी भट्ट, प्रमिला रावत, के सी भट्ट, राजीव, नवीन, अभिषेक, लता, संगीता, रंजीता, रंजना, रमोला जी मुकेश आदि भारी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।


