



– राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना ने ली बैठक
ऋषिकेश:
उत्तराखंड राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री) भगवत प्रसाद मकवाना ने आऊटसोर्स स्वच्छता कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही से पूर्व स्पष्टीकरण लेने के नगर निगम प्रशासन को सख्त निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति के निर्देश भी दिए। राज्यमंत्री ने नैशनल पॉवर लिफ्टिंग 52 किग्रा वर्ग में गोल्ड मेडल विजेता नगर निगम कर्मचारी की पुत्री व वाल्मिकी समाज की छात्रा मुस्कान जिनवाल को माला पहनाकर सम्मानित किया।
राज्य मंत्री मकवाना ने ऋषिकेश नगर निगम विभागों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी बोर्ड बैठक में प्रस्ताव लाकर कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने एवं पद सृजन के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजने को कहा। उन्होंने “नमस्ते योजना” का गंभीरता से पालन करने के निर्देश दिए। सीवर सफाई कार्यों के दौरान कर्मचारियों को संपूर्ण सुरक्षा उपलब्ध कराने एवं सफाई कर्मचारियों के परिवार के स्वरोजगार एवं शिक्षा हेतु ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए l उन्होंने स्वच्छता कर्मचारियों के लिए गोल्डन एवं आयुष्मान कार्ड के लिए 15 दिन के भीतर शिविर लगाने के निर्देश दिए। राज्यमंत्री श्री मकवाना ने शहर में प्रमुख चौराहा चिन्हित कर महर्षि वाल्मीकि चौक बनाने के नगर निगम प्रशासन को निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में राज्य सफाई कर्मचारी आयोग में सदस्य राकेश पारचा, इस अवसर पर शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश, चंद्रकांत भट्ट ,रमेश सिंह रावत, अमन कुमार, सहायक नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश,दिनेश प्रसाद उनियाल अधिशासी अभियंता,स्नेहा शिवा लेखाधिकारी, कैलाश गुंज्याल अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए।
——————-

बहुउद्देशीय शिविर से 150 लोग लाभान्वित
उत्तराखंड राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना के निर्देश एवं जिलाधिकारी सविन बंसल के आदेश पर ऋषिकेश वाल्मिकी नगर महात्मा गांधी प्रार्थना मन्दिर में आयोजित बहुद्देशीय शिविर में प्रतिभाग किया। शिविर में करीब 150 लोगों ने विभिन्न योजनाओं में अपना पंजीकरण कराया।
इस अवसर पर राज्य मंत्री श्री मकवाना ने कहा कि बहुउद्देशीय शिविर के माध्यम से सरकार एवं राज्य सफाई कर्मचारी आयोग ने लोगों को घर जाकर सेवा देने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि शुरुआत में तीन स्थानों चुक्खूवाला, इंद्रेशनगर एवं ऋषिकेश वाल्मिकी बस्ती में बहुद्देशीय शिविर की शुरुआत की गई है। आगामी दिनों में अन्य बस्तियां चिन्हित कर शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में यूसीसी पोर्टल पर पंजीकरण, मैन्युअल स्कैवेंजर्स एवं सफाई कर्मचारियों को लोन, राशन कार्ड, आधार कार्ड, स्वास्थ जांच,नंदा गौरा योजना आदि योजनाओं में पंजीकरण कराया गया। शिविर में पूर्व केबिनेट मंत्री एवं ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रेमचन्द अग्रवाल,ऋषिकेश नगर निगम के महापौर शंभू पासवान,आयोग में सदस्य राकेश पारचा, अक्षय खैरवाल, जितेन्द्र भंडारी, विनोद कुमार आदि भी मौजूद रहे।


