



देहरादून जिला महिला कांग्रेस ने महिला सम्मान को लेकर भाजपा पर बोला हमला
ब्यूरो,ऋषिकेश
उत्तराखंड महिला कांग्रेस ने उत्तराखंड समेत देश की विभिन्न हिस्सों में महिलाओं और नाबालिकों के साथ हुए यौन उत्पीड़न को लेकर भाजपा पर हमला बोला है। महिला कांग्रेस की नेताओं ने कहा कि महिलाओं के साथ हुए यौन उत्पीड़न में भाजपा नेताओं की संलिप्तता और संगठन की छुट्टी चुप्पी भाजपा के महिला सम्मान संबंधी दावे की पोल खोलता है।
कांग्रेस भवन में शुक्रवारको आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस की महिला जिलाध्यक्ष अंशुल त्यागी और पूर्व प्रदेश सचिव मधु जोशी ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज समूचे देश में एक के बाद एक भाजपा नेताओं के काले कारनामे उजागर हो रहे हैं और हमारी देवभूमि उत्तराखंड भी इससे अछूती नहीं रह गई है। अभी हाल ही में इंसानियत को शर्मसार करने और कलंकित कर देने वाली एक घटना सामने आई है। जिसमें की भाजपा की पूर्व महिला जिलाध्यक्ष अनामिका शर्मा जो भाजपा की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जैसी छोटी इकाई की पौध है, वह अपने पति से अलग अपनी बेटी के साथ रह रही थी। अपने प्रेमी के साथ तो उसके शारीरिक संबंध थे ही साथ ही खुद को उसने राजनीति के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए उस मासूम को अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के सामने परोसने से भी तनिक भी संकोच नहीं हुआ। इस महिला के मोबाइल की चैट हिस्ट्री और कॉल डिटेल से कई बड़े नाम सामने आने का अंदेशा है, लेकिन पुलिस इस केस में ज्यादा जानकारियां साझा करने से बच रही है।
उन्होंने कहा हमें डर यह है कि अंकित भंडारी में वीआईपी को बचाने में जिस प्रकार से सारा तंत्र लगा था, कहीं उसकी तरह ही इसमें भी सारे सबूत नष्ट करने की कोशिश ना की जाए। हम सरकार से यह कहना चाहते हैं कि इस केस में कोई हीला हवाली ना करते हुए इस महिला को और इसके साथियों को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए ताकि उस मासूम बच्ची के साथ न्याय हो सके। महिला कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सबसे बड़ी चिंता का विषय यह है कि जो भाजपा 2014 में “बहुत हुआ महिलाओं पर अत्याचार” का नारा बुलंद कर के सत्ता में आई थी आज उसी भाजपा के नेताओं से लेकर कार्यकर्त्ता तक सभी महिलाओ का शारीरिक शोषण व अत्याचार कर रहे हैं। देश भर में ऐसी घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है। हम सब जानते है कि किस तरह मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर के घुमाया गया और देश के अन्य हिस्सों में भी कभी डायन के नाम पर, कभी अछूत दलित के नाम पर इस प्रकार की घटनाएं सामने आती रही हैं। इस पर सरकार की चुप्पी ऐसे लोगों का समर्थन करती है।
महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंशुल त्यागी ने कहा भाजपा के मंडल अध्यक्ष के द्वारा चंपावत में एक नाबालिक बच्ची को बहला फुसला कर कई दिनों तक किया गया उसका शारीरिक शोषण हो, मंगलौर में सामूहिक दुष्कर्म की घटना हो, चाहे श्रीनगर में युवती से बलात्कार का प्रयास हो
या द्वाराहाट में नाबालिक दलित युवती से बलात्कार की घटना, चाहे श्रीनगर में युवती से किया गया बलात्कार हो
या देहरादून में महिला को बंधक बनाकर किया गया दुष्कर्म हो, बहादराबाद में 13 साल की मासूम के साथ सामूहिक बलात्कार के उपरान्त हत्या और रूद्रपुर में नर्स की बलात्कार के बाद हत्या तथा देहरादून आईएसबीटी में युवती के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना ऐसे ना जाने कितनी समाज को कलंकित करने वाली घटनाएं भरी पड़ी है। इसका मुख्य कारण है ऐसे कुकृत्य करने वाले नेताओं पर लगाम कसने की बजाय उन पर कोई कठोर कार्यवाही ना किया जाना। महिलाओं के यौन शोषण संबंधी इन तमाम घटनाओं से भाजपा का महिलाओं के प्रति नजरिया स्पष्ट करता है। इस दौरान पूर्व पार्षद राधा रमोला और वर्तमान पार्षद सरोजिनी थपलियाल, महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, पीसीसी सदस्य जयेंन्द्र रमोला, पार्षद दल के नेता देवेंद्र प्रजापति, पार्षद भगवान सिंह पंवार पवार, संगठन महामंत्री ऋषि सिंघल, मधु मिश्रा उपस्थित रहे।


