



मुजफ्फरनगर मंगलौर बॉर्डर पर हुई देहरादून पुलिस के साथ मुठभेड़
देहरादून: प्रेमनगर थानाक्षेत्र में रोहित नेगी हत्याकांड के मुख्य आरोपियों के साथ मुजफ्फरनगर मंगलौर बॉर्डर में देहरादून पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई। दोनों बदमाशों के गोली लगी है। जिन्हें गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। एक बदमाश के हाथ और दूसरे बदमाश के पैर में गोली लगी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के मुताबिक गुरुवार रात्रि में देहरादून पुलिस द्वारा अभियुक्तों का पीछा करने के दौरान बदमाश भाग रहे थे। मुजफ्फरनगर मंगलौर बॉर्डर पर कोई मुठभेड़ में दोनों बदमाश घायल हुए। हत्याकांड का मुख्य आरोपी अजहर त्यागी मुजफ्फरनगर मंगलौर बॉर्डर स्थित बरला पुरकाजी(उoप्रo) क्षेत्र का रहने वाला है। एक समुदाय विशेष से संबंधित होने के कारण बॉर्डर को अलर्ट किया गया है। दोनों आरोपी की पहचान मोहम्मद अजहर त्यागी पुत्र अब्दुल रब निवासी प्रधान पट्टी बरला थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश और आयुष कुमार उर्फ सिकंदर पुत्र विजय कुमार निवासी मालैन्डी शामली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
