



ऋषिकेश:
चीला बायपास लक्ष्मण झूला रोड पर रविवार की देर शाम एक पेड़ गिरने से रोड जाम जाम हो गई। जंगल का रास्ता और जंगली जानवरों के खतरे को देखते हुए जाम में फंसे यात्री काफी परेशान रहे। सड़क के दोनों और गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। सहायता के लिए एसडीआरएफ को बुलाया गया। तत्परता के साथ एसडीआरएफ ने मार्ग को सुचारु किया और यात्रियों ने राहत की सांस ली।
एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि रविवार की देर शाम थाना लक्ष्मणझूला की सूचना पर एसडीआरएफ टीम ढाल वाला बिना समय गवाए अपने कटिंग उपकरणों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। एसडीआरएफ टीम ने त्वरित गति से पेड़ को काटकर ट्रैफिक को क्लियर किया। इसके बाद आवागमन सुचारू हो गया है। रोड में फंसे यात्रियों ने एसडीआरएफ का आभार व्यक्त किया, सभी यात्री अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर दिया,जिला पुलिस भी मदद के लिए मौके पर मौजूद रही।


