



ऋषिकेश:
स्पेशल ओलंपिक भारत उतराखंड की टीम ने राष्ट्रीय वॉलीबॉल एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता 16 जून से 18 जून 25 गांधीनगर गुजरात में शानदार प्रदर्शन कर 2 गोल्ड, 3 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज पदक अपने नाम किये। स्पेशल ओलंपिक भारत द्वारा आयोजित राष्ट्रीय वॉलीबॉल एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता में स्पेशल ओलंपिक उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने असाधारण प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण, 3 रजत और 1 कांस्य पदक अपने नाम किए।
बैडमिंटन स्पर्धा में श्रेया और कीर्ति ने गोल्ड मेडल जीतकर उत्तराखंड को गौरवान्वित किया। रोहित और वंशिका ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। आयुष ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। वहीं, वॉलीबॉल बालक वर्ग की टीम ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
इस अवसर पर स्पेशल ओलंपिक उत्तराखंड के खेल निदेशक जगदीश सिंह चौहान ने खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और अभिभावकों को बधाई देते हुए कहाइस उपलब्धि पर स्पेशल ओलंपिक उत्तराखंड के एरिया डायरेक्टर डीबीपीएस रावत ने सभी को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्तराखंड के इन विशेष खिलाड़ियों ने यह सिद्ध कर दिया कि समर्पण, मार्गदर्शन और अवसर मिलने पर हर सपना साकार हो सकता है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष शशि राणा,प्रोग्राम मैनेजर अंकुर अग्रवाल आदि ने भी अपनी खुशी जाहिर की है।
