



– पांच साल की मेहनत का मिला फल
ऋषिकेश: तीर्थ नगरी की बेटी अस्मिता डोडेजा ने पांच साल की कठिन यात्रा के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंसी की परीक्षा सफलतापूर्वक पास की है।
आदर्श ग्राम ऋषिकेश निवासी राज कपूर डोडेजा की पुत्री अस्मिता ने बताया कि उन्होंने इस सफर में हर दिन 12 से 13 घंटे तक पढ़ाई की और सभी परीक्षाएं पहली ही बार में पास कीं। यह उपलब्धि आसान नहीं थी, लेकिन उनके परिवार का निरंतर सहयोग और विश्वास उनकी सबसे बड़ी ताकत रहा। विद्यालय स्तर पर भी अस्मिता ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था। वह OSN स्कूल की टॉपर रह चुकी हैं। अपनी इस उपलब्धि के बारे में अस्मिता कहती हैं, “चार्टर्ड अकाउंटेंसी सिर्फ एक डिग्री नहीं, बल्कि यह मेरे सपनों, संघर्षों और संकल्पों की पहचान है। यह सफर भले ही कठिन रहा हो, लेकिन आज जब नाम के आगे ‘CA’ लग गया है, तो सारी मेहनत सफल हो गई है।”
अस्मिता अब एक बेहतर भविष्य के लिए तत्पर हैं और अपने क्षेत्र में ईमानदारी और उत्कृष्टता के साथ योगदान देना चाहती हैं।


