




– एसडीएम ऋषिकेश को सौप 1.11 लाख का सहायता चेक
ऋषिकेश ब्यूरो:
उत्तरकाशी जनपद की धराली क्षेत्र में आई आपदा में रोटरी क्लब ऋषिकेश ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। क्लब की ओर से गुरुवार को उप जिलाधिकारी ऋषिकेश योगेश मेहरा को 1.11 लख रुपए की सहायता का चेक सोंपा गया।
क्लब के अध्यक्ष विशाल तायल ने बताया कि धराली में आई प्राकृतिक आपदा की चपेट में आकर बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं। रोटरी क्लब की स्थापना सामाजिक कार्यों और जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने के लिए की गई थी। जिसके तहत रोटरी क्लब के सदस्यों ने आपदा की इस घड़ी में पीड़ितों को मदद पहुंचाने का निर्णय लिया। एसडीएम ऋषिकेश के माध्यम से 1.11 लाख रुपए का चेक क्लब की ओर से दिया गया है। आगे भी पीड़ितों को जैसा संभव सहायता की जाएगी। इस मौके पर मनोज वर्मा, शिव प्रसाद भट्ट, बलवंत डंग, डीके श्रीवास्तव, रवि कौशल, शैलेंद्र अग्रवाल, भरत शर्मा, जितेंद्र बर्तवाल, मेहरबान बिष्ट मौजूदरहे।

