


डोईवाला, देहरादून:
पेन-इंडिया फाउंडेशन द्वारा भानियावाला में संचालित पेन-इंडिया स्कूल में अध्ययनरत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को निःशुल्क स्कूल यूनिफॉर्म वितरित की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं गुरुदेव डॉ. स्वामी राम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ की गई। बच्चों के चेहरों पर झलकती मुस्कान इस आयोजन की सफलता और प्रभाव को स्पष्ट रूप से दर्शा रही थी।
फाउंडेशन की यह पहल न केवल शिक्षा के क्षेत्र में समान अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि इससे बच्चों के जीवन में आत्मविश्वास, अनुशासन और सकारात्मक बदलाव भी देखने को मिल रहे हैं। संरक्षक डॉ. प्रकाश केशवया ने कहा कि “हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और आवश्यक संसाधनों तक पहुँच मिलनी चाहिए। यूनिफॉर्म वितरण जैसी पहलें बच्चों में समानता, आत्मसम्मान और स्कूल के प्रति लगाव बढ़ाती हैं। पेन-इंडिया फाउंडेशन का लक्ष्य है कि कोई भी बच्चा आर्थिक अभाव के कारण शिक्षा से वंचित न रहे। हम समाज से अनुरोध करते हैं कि इस नेक मिशन में अपना सहयोग और आशीर्वाद देते रहें।”
फाउंडेशन ने आशा व्यक्त की कि आगे भी ऐसे कार्यक्रम बच्चों की शैक्षिक और व्यक्तिगत प्रगति में सार्थक भूमिका निभाते रहेंगे।
