


– 36 घण्टे के अन्दर तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार, लूट का माल बरामद
ऋषिकेश, उत्तराखंड:
जनपद टिहरी गढ़वाल की थाना मुनिकीरेती पुलिस ने क्षेत्र में हुई लूट की वारदात का 36 घंटे के भीतर खुलासा किया है। इस वारदात में शामिल तीन शातिर व्यक्तियों को पुलिस ने लूट के माल समेत गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इनमें एक आरोपी ऋषिकेश का गैंगस्टर मारकंडेय जायसवाल है, इसके खिलाफ ऋषिकेश कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट में एक दर्जन के करीब मामले दर्ज हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि 2 दिन पूर्व थाना मुनिकीरेती में भीमषैण पुत्र गैणा सिंह निवासी- ग्राम तिमली शिवपुरी थाना मुनिकीरेती द्वारा लिखित सूचना दी गई कि दिनांक 09 दिसंबर को शाम 3:30 बजे लगभग तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दयानंद आश्रम के पास से उनके 5300 रुपये और बैंक की पासबुक छीन ली गयी। उक्त सूचना पर तत्काल थाना मुनिगकीरेती पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह रावत चौकी प्रभारी कैलाश गेट के सुपुर्द की गयी। इस मामले में पुलिस टीम ने सुरेश पुत्र तुलाराम निवासी-गली नंबर 07 नेपाली बस्ती चन्द्रेश्वर नगर चंद्रभागा ऋषिकेश को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से लूट गए रुपये बरामद हुये। सुरेश द्वारा पूछताछ पर घटना में शामिल अपने साथियों के नाम मारकण्डेय जायसवाल और रोहित साहनी निवासी- चंद्रभागा ऋषिकेश बताया गया। अभियोग में प्रकाश में अभियुक्त गण की गिरफ्तारी हेतु तत्काल पुलिस टीम गठित की गयी।
बीते रोज पुलिस टीम ने आरोपी मारकण्डेय जायसवाल और रोहित साहनी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे गये रुपये और लूटी गई बैंक पासबुक बरामद की गयी।
पुलिस के अनुसार मारकण्डेय जायसवाल थाना ऋषिकेश का हिस्ट्रीशीटर है और पूर्व कई मामलों में जेल जा चुका है।
