




जलते ट्रक के इंजन में हुआ धमाका, फायर ब्रिगेड में आग पर पाया काबू
ऋषिकेश: ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर काली मंदिर और साथ मोड़ के बीच सड़क के किनारे शनिवार की रात एक ट्रक पर अचानक आग लग गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने जब नजदीक जाकर देखा तो गाड़ी का कोई स्टाफ मौके पर मौजूद नहीं था। इस बीच ट्रक के इंजन में आग के कारण जोर से धमाका हुआ। नागरिकों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
देहरादून से ऋषिकेश आते वक्त सात मोड़ और काली मंदिर के बीच सड़क के बाएं और एक छोटा ट्रक आग की लपटों में घिरा पाया गया। वहां से गुजर रहे लोगों ने नजदीक जाकर देखा तो गाड़ी का कोई स्टाफ मौके पर नहीं था। मौके पर मौजूद सूरज अग्रवाल ने बताया की घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। बाद में पुलिस भी मौके पर आ गई थी। अग्निशमन अधिकारी के अनुसार छोटे ट्रक पर आग अत्यधिक लगी हुई थी। किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। गाड़ी के ऊपर एक मोबाइल नंबर लिखा हुआ था। इस नंबर पर जब बात की गई तो वहां से बोलने वाले व्यक्ति ने बताया कि ट्रक में थोड़ा आग लगी थी उन्होंने बुझा दी थी। बाद में आग कैसे लगी पता नहीं। उक्त व्यक्ति ने लापरवाही वाले अंदाज में सुबह आने की बात कही। पुलिस इस मामले में किसी सदस्य इनकार नहीं कर रही है।

