




भराड़ीसैंण,(उत्तराखंड); उत्तराखंड विधानसभा के भराड़ीसैंण में हो रहे विधानसभा सत्र के दौरान प्रदेश की कानून व्यवस्था पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने सदन को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया। सदन के भीतर सचिव की टेबल माइक और टैबलेट में तोड़फोड़ की गई। कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष ने नियम 310 के तहत सदन में चर्चा की मांग उठाई।
विपक्ष की मांग थी कि सरकार कानून-व्यवस्था के सवाल पर तुरंत चर्चा कराए। हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को दोपहर 12:30 बजे तक स्थगित कर दिया।
इस बीच, कर्णप्रयाग में भी उत्तराखंड क्रांति दल ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने स्थायी राजधानी समेत अन्य मांगों को लेकर विरोध जताया। यह प्रदर्शन भराड़ीसैंण के दिवालीखाल बैरियर पर किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।

