
– आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद का मिला समर्थन
ब्यूरो,ऋषिकेश
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान,एम्स ऋषिकेश में पिछले एक दशक से कार्य कर रहे 56 संविदाकर्मियों और जिला कॉरपोरेशन समाप्त कर दी गई। करीब एक महापूर्व इन कर्मचारियों की ओर से एम्स निदेशक को कार्य विस्तार करने संबंधी पत्र दिया गया था। सेवा समाप्ति से गुस्साए संविदा कर्मियों ने निदेशक कार्यालय परिसर के समीप धरना देखकर प्रदर्शन किया। एम्स में आए आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष लोकसभा सदस्य चंद्रशेखर आजाद से इन कर्मचारियों ने मुलाकात की। उन्होंने इस मामले में कार्यकारी निदेशक से वार्ता का आश्वासन दिया।
एम्स ऋषिकेश के प्रशासनिक कार्यालय की ओर से 2 सितंबर को ईमेल के जरिए यहां से संविदा पर कार्यरत 56 कर्मचारियों की सूची संलग्न करते हुए प्रशासनिक अधिकारी ने अवगत कराया की आपको औपचारिक रूप से सूचित किया जाता है कि वर्तमान में एम्स ऋषिकेश में संविदात्मक आधार पर कार्यरत व्यक्तियों के सितंबर 2025 को संपन्न हो गए हैं। सेवा समाप्ति आदेश जारी होने के बाद इन सभी कर्मचारियों ने कार्यकारी निदेशक कार्यालय परिसर के समीप धरना देकर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मुकेश पाल से मुलाकात कर उनके समक्ष अपनी बात रखी। कर्मचारियों में अवगत करवाया कि इस पर 27 जुलाई को उन्होंने सेवा विस्तार का आग्रह करते हुए एम्स प्रशासन को पत्र दिया था मगर उसे पर कोई सुनवाई नहीं हुई है। इनका यह भी कहना था कि करीब 10 वर्षों से सभी लोग यहां काम कर रहे हैं, उनकी सेवाओं को नजरअंदाज ना किया जाए।
उधर आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष, लोकसभा सदस्य चंद्रशेखर आजाद वर्तमान में एम्स परिसर में ही मौजूद है। धरने पर बैठे कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल ने उनसे भी मुलाकात की। उन्होंने कर्मचारियों की मांग को जायज बताते हुए आश्वासन दिया कि वह बृहस्पतिवार को इस मामले में कार्यकारी निदेशक से मुलाकात करेंगे।