
काठमांडू (नेपाल):
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले आर्मी ने कहा था कि जब तक पीएम कुर्सी नहीं छोड़ेंगे, तब तक देश में हालात स्थिर नहीं होंगे। प्रधानमंत्री के इस्तीफे के बावजूद नेपाल में प्रदर्शन कार्यों का बवाल जारी है।
समाचार एजेंसी के मुताबिक नेपाल में सोशल मीडिया ऐप्स पर लगे बैन को लेकर Gen-Z विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के घर को आग के हवाले कर दिया था। देश के बिगड़े हालात के बीच राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने प्रधानमंत्री ओली के इस्तीफे को स्वीकार भी कर लिया है। ओली इस वक्त सुरक्षा के लिहाज से नेपाली आर्मी के साथ हैं।
नेपाल में उपजे हिंसा के हालात के बीच औली सरकार के कई मंत्रियों और सांसदों ने अपना इस्तीफा दे दिया। मंगलवार की दोपहर प्रदर्शनकारी भारी संख्या में संसद के भीतर घुस गए। यहीं पर बीते दिनों सुरक्षा गार्ड के द्वारा प्रदर्शन कारियों पर गोली चलाई गई थी। उग्र भीड़ ने संसद भवन को आग के हवाले कर दिया। खबरों के मुताबिक काठमांडू की तमाम सड़कों पर भीड़ का कब्जा हो गया है।
त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द
काठमांडू पोस्ट के मुताबिक सुरक्षा कारणों से त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (TIA) पर सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। कोटेश्वर इलाके में धुआं फैलने के बाद यह कदम उठाया गया।