
✍🏻 इन कर्मचारियों की गेट नंबर 3 पर सुरक्षा कर्मियों से नोंक-झोंक
ऋषिकेश ,उत्तराखंड;
एम्स ऋषिकेश से निकल गए 56 संविदा कर्मियों के मामले में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। एम्स प्रशासन के निर्देश पर आज सुबह इन सभी संविदा कर्मचारियों को एम्स के गेट नंबर 3 पर सुरक्षा गार्डों ने रोक दिया है। हालत यह है क ड्यूटी करने वाले अन्य कर्मचारियों के भी परिचय पत्र की जांच की जा रही है।हआंदोलन कर रहे सभी कर्मचारी परिसर में प्रवेश के लिए सुरक्षाकर्मियों से मांग कर रहे हैं। इस कार्रवाई के खिलाफ मौके पर नारेबाजी और प्रदर्शन भी हुआ। मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक एम्स की कार्यकारी निर्देशक आज अपने कार्यालय में पहुंच रही है। अधीनस्थ अधिकारी अब तक इन सभी निकलेंगे कर्मचारियों को यही आश्वासन देते रहे की कार्यकारी निदेशक से वार्ता के बाद ही आगे कार्रवाई संभव है।