
ऋषिकेश,उत्तराखंड:
ऋषिकेश के अरोड़ा वंश बिरादरी के समीप रहने वाले व्यवसायई सुनील बत्रा का बीते दिनों निधन हो गया। उनके परिजनों ने मरणोपरांत उनके नेत्रदान की इच्छा जताई। इसके बाद उनके नेत्रदान संपन्न कराया गया। अब दुनिया से विदा होने के बाद भी सुनील बत्रा की आंखें दो अन्य लोगों की जिंदगी को रोशन करेंगी।
नेत्रदान कार्यकर्ता व लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के चार्टर अध्यक्ष गोपाल नारंग के अनुसार तिलक मार्ग निवासी 56 वर्षीय सुनील बत्रा स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के कारण परिवार को मृत्योप्रांत नेत्रदान के लिए अवगत करा दिया था। दुःख की घड़ी में परिवार नेत्रदान को भूल गया था। ऐसे में परिवार की नजदीकी संगीता आनंद ने उनकी भाभी पूनम को सुनील के नेत्रदान के संकल्प का याद दिलाने पर गोपाल नारंग से संपर्क किया। जिनकी सूचना पर ऋषिकेश आई बैंक की रेस्क्यू टीम ने कार्निया सुरक्षित प्राप्त कर लिए, जिन्हें आवश्यक जांचों के बाद दो नेत्र हीनो की आंखों में प्रत्यारोपित कर दिया जाएगा। लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के अध्यक्ष अरोड़ा के अनुसार मिशन का यह 410 वां सफल प्रयास है।