
– सेवाओं से निकल गए 56 संविदा कर्मी अपनी बहाली के लिए कर रहे हैं शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन
ऋषिकेश, उत्तराखंड:
एम्स ऋषिकेश से बीते 2 दिसंबर को निकाले गए 56 संविदाकर्मियों के द्वारा अपनी बहाली की मांग को लेकर पूर्व में एम्स परिसर के भीतर अपनी मांग के समर्थन में शांतिपूर्ण तरीके से धरना किया जा रहा था। बीते रोज इन्हें गेट नंबर तीन पर रोक दिया गया। पुलिस के कहने पर अब इन आंदोलनकारीयों ने गेट नंबर दो पर अपना प्रदर्शन शुरू कर दिया। एम्स के कार्यवाहक प्रशासनिक अधिकारी ने चौकी प्रभारी एम्स को पत्र लिखकर सुरक्षा की दृष्टि से परिसर में पुलिस फोर्स तनाव करने की मांग की है।
एम्स ऋषिकेश के कार्यवाहक प्रशासनिक अधिकारी द्वारा चौकी प्रभारी को अस्पताल परिसर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पत्र दिया गया। जिसमें उन्होंने कहा कि इन कर्मचारियों के धरना प्रदर्शन के कारण मरीज को परेशानी हो रही है और परिसर की शांति व्यवस्था प्रभावित हो रही है। इसलिए परिसर में पुलिस फोर्स की तैनाती की जाए।
कर्मचारियों का कहना है कि संस्थान ही उनको जबरदस्ती मानसिक उत्पीड़न कर रहा है। कर्मचारी शांतिपूर्वक निदेशक कार्यालय के बाहर पर निदेशक के निर्णय का इंतजार कर रहे हैं। एम्स ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी ने भी यह बात कही है कि संविदा कर्मचारियों के कार्यकाल विस्तार पर अभी निर्देश सक्षम अधिकारी के पास विचाराधीन है, सक्षम अधिकारी की अनुपस्थिति में निर्णय नहीं लिया जा सकता, जब वह वापस आएंगे तब उनके आदेश अनुसार निर्णय लिया जाएगा।
कर्मचारियों का कहना है कि यह केवल वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी द्वारा माहौल खराब किया जा रहा है और गलत आरोप कर्मचारियों के ऊपर लगाए जा रहे हैं । कर्मचारी अस्पताल परिसर पर बैठे ही नहीं थे, वह शिक्षा संस्थान के भीतर निदेशक कार्यालय के बाहर पर शांतिपूर्वक निर्णय का इंतजार कर रहे थे। पुलिस और गार्ड्स द्वारा भी समय समय पर फोटो खींचकर वहां से भेजी गई है और वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी आप देख सकते हैं। इन संविदा कर्मचारियों का कहना है कि संस्थान के किसी भी अधिकारी ने कर्मचारियों को अभी तक कोई भी लिखित आदेश प्राप्त हुए हैं ।