




ऋषिकेश: इनरव्हील क्लब ऋषिकेश द्वारा ओंकारानंद सरस्वती निलायम स्कूल में एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों द्वारा हिंदी भाषा पर व्याख्यान एवं भावपूर्ण हिंदी कविता पाठ प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर क्लब द्वारा सहभागिता करने वाले शिक्षकों को सेर्टिफिकेट एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।
क्लब अध्यक्ष नलिनी शर्मा ने अपने व्याख्यान मे संबोधित करते हुए कहा “हिंदी हमारी मातृभाषा है। इसे बोलने में शर्म नहीं, बल्कि गर्व महसूस करना चाहिए। हिंदी हमारी संस्कृति का प्रतिबिंब है, हमारा प्रेरणा स्रोत है, हमारी एकता का प्रतीक है। हिन्दी बुलन्द भारत की बुलन्द तस्वीर है।
उन्होंने वर्तमान समय पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि, “दुर्भाग्यवश आज की युवा पीढ़ी न तो हिंदी भाषा सहजता से बोल पा रही है और न ही उसे समझ पा रही है, जो कि अत्यंत चिंताजनक है।”
कर्यक्रम में स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर सुजाता बनर्जी ,बबीता उनियाल सविता पांडे नीलकंठ मैठानी एवं रेखा पोखरियाल उपस्थित रहे।

