




-हिमालयन रिक्रेएशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट (एचआरडब्लूटी) की ओर से 22 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक होगा रामलीला का मंचन
-रामलीला के सभी पात्र एसआरएचयू के फैकल्टी, स्टाफ व छात्र-छात्राएं हैं।
-पहले दिन भगवान गणेश पूजन, कैलाश लीला, श्रवण कुमार प्रसंग मंचन किया गया
ऋषिकेश,उत्तराखंड:
हिमालयन रिक्रेएशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट (एचआरडब्लूटी) की ओर से स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय, जौलीग्रांट प्रांगण में पहली बार रामलीला का भव्य आयोजन किया जा रहा है। भूमि-पूजन, ध्वज स्थापना एवं गणेश पूजन के साथ रामलीला महोत्सव का शुभारंभ हुआ।
नवरात्र के शुभारंभ के साथ ही यह सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन आज 22 सितम्बर से प्रारंभ हो गया है और आगामी 2 अक्टूबर 2025 तक प्रतिदिन शाम 6 बजे से मंचित होगा।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के स्टाफ, छात्र-छात्राएं, उनके अभिभावक एवं स्थानीय जनसमुदाय ने बड़ी संख्या में दिव्य वातावरण का अनुभव किया।
एचआरडब्लूटी के अध्यक्ष डॉ. हर्ष बहादुर व सचिव रुपेश महरोत्रा ने बताया कि यह संभवतः उत्तराखंड का पहला विश्वविद्यालय है, जहाँ पर रामलीला का इतना भव्य आयोजन किया जा रहा है। रामलीला न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह भारतीय सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत रूप में प्रस्तुत करेगी। रामलीला की विशेषता यह है कि इसके सभी पात्र स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के स्टाफ और छात्र-छात्राएं हैं। मंगलवार को दूसरे दिन रामलीला का मख्य आकर्षण भगवान राम जन्म व तड़का वध का मंचन होगा।
*कलाकारों के नाम*
गणेश- आदित्य
सूत्रधार- अविलाश
रावण- मनीष गौड़
कुम्भकरण- अमरिंदर
विभीषण- डॉ. अंकित
शिव- डॉ. विनीश
पार्वती- मानसी
श्रवण कुमार- विजेंद्र
श्रवण कुमार की माता जी- मंजुला
श्रवण कुमार के पिताजी- विजय
राजा जनक- सुधीर जोशी
ऋषि मुनि- समीर और आयुष
विष्णु- दीपक जोशी
लक्ष्मी- सुशील
राजा दशरथ- सुनील खंडूरी
कैकयी- आराधना
सुमित्रा- प्रिया
कौशल्या- नैंसी

