




– हंगामा होते देख देहरादून रोड स्थित दुकान बंद कर भागा संचालक
ऋषिकेश, उत्तराखंड:
देहरादून रोड एक निजी चिकित्सालय के सामने स्थित जूस की बड़ी दुकान पर सोमवार की रात हिंदू संगठनों के सदस्य आ धमके। आरोप लगाया की दुकान का गैर हिंदू संचालक हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ कर रहा है। नवरात्र के त्यौहार शुरू हो गए हैं और यहां जूस में केमिकल ही नहीं बल्कि जूस को अशुद्ध कर परोसा जा रहा है। हंगामा होते देख दुकान का संचालक दुकान को बंद करके मौके से गायब हो गया।
हिंदू संगठन के सदस्यों का नेतृत्व कर रहे बजरंग दल नेता नीरज सेमवाल ने कहा की जूस की इस दुकान को लेकर निरंतर शिकायत मिल रही थी। जूस में केमिकल मिलाकर लोगों को भरोसा जा रहा था। पवन नवरात्रि त्यौहार चल रहा है। सोमवार को संचालक के द्वारा जूस को अशुद्ध कर बेचा जा रहा था। संगठन के कुछ सदस्यों ने इस कृत्य को देख लिया।
राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र भटनागर ने कहा कि समूचे नगर क्षेत्र में इस तरह की हरकत करने वाले गैर हिंदुओं की तमाम जूस की दुकानों को बंद कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि संबंधित ग्रुप की इस तरह से कई दुकानें शहर के प्रमुख स्थानों पर खोली गई है। खाद्य एवं सुरक्षा विभाग भी इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
प्रदर्शन में आलोक चावला, हेमंत डंग, नरेश उनियाल, शुभम नौटियाल, सुमित आर्य आदि शामिल रहे।

