




✍🏻 उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश पर रैली एवं जन जागरण अभियान
ऋषिकेश, उत्तराखंड:
समाज में बढ़ते नशे का दुष्प्रभाव से विद्यार्थियों, युवाओं और आम जनता को जागरूक करने के लिए उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश पर शुक्रवार सांय न्यायालय परिसर से एक रैली एवं जन जागरण अभियान का आयोजन किया गया। रैली में शामिल स्थानीय कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए समाज में नशे के बढ़ते दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी।
प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश कंवर अमनिंदर सिंह, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश अजय डूंगराकोटी, अपर पारिवारिक न्यायाधीश ओम कुमार, सिविल जज सीनियर डिवीजन/एसीजेएम विनोद कुमार बर्मन, सिविल जज जूनियर डिविजन/ न्यायिक मैजिस्ट्रेट भूपेन्द्र शाह, उपजिलाधिकारी ऋषिकेश योगेश मेहरा, बार एसोसिएशन ऋषिकेश के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सजवाण के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
नशे की बढ़ता चलन एवं उसके दुष्प्रभाव से प्रभावित होते आज के छात्रों एवं नव युवकों को नशे के दुष्प्रभाव से होने वाले नुकसान से जागरूक करने के लिए इंद्रमणि बडोनी चौक पर एवं देहरादून रोड दुर्गा मंदिर के समीप नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया। जिसमें नशे के गिरफ्त में जाते आज के युवा की स्थिति और उनके माता पिता की मनोस्थिति को बखूवी दर्शाया गया। साथ ही नाटिका के मंचन से समाज को संदेश दिया गया कि अपने युवा के भविष्य को सुधारने में माता पिता को भी सकारात्मक भूमिका निभानी होगी। माता पिता को अपने बच्चों की हर तरह की गतिविधियों की जानकारी होनी चाहिए। साथ ही उन्हें जागरूक होना चाहिए कि यदि उनका बच्चा गलत संगत में है तो उसके साथ दुर्व्यवहार करने की बजाय उनकी काउंसलिंग और उचित इलाज करवाना चाहिए।
रैली में बार एसोसिएशन के महासचिव शैलेन्द्र सेमवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता पीडी त्यागी, जय सिंह रावत, स्वरूप सिंह खरोला, प्रदीप वर्मा, चौधरी ओंकार सिंह, दिनेश पैन्यूली, गजेन्द्र जोशी, केके श्रीवास्तव, राकेश थपलियाल, देवेन्द्र कुलियाल, सुनील नवानी, भूपेंद्र शर्मा, इमरान, धर्मेश, संदीप पयाल, सुनील उनियाल, खुशहाल सिंह कलूड़ा, सुभाष भट्ट, राजेश अग्रवाल, अनिल भंडारी, पूजा बेलवाल, रोहित गुप्ता, मनोज पंवार, कुलदीप रावत, महेश शर्मा, राज कौशिक, सोन त्यागी, श्री कमलेश कुमार, देवेन्द्र सेमवाल, अंजू, संजना राणा, आरती मित्तल, संजय भटनागर, लक्षित खरोला, तारा राणा, नीरज रतूड़ी, विजय सिंह राणा, पारस अग्रवाल, शरद सक्सैना, एमी कालरा, आदित्य अग्रवाल, डीएलएसए के पीएलवी वॉलिंटियर्स,पीएम श्री राजकीय इण्टर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र के राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्य, भरत मन्दिर इण्टर कॉलेज ऋषिकेश के एनसीसी कैडेट्स एवं छात्र छात्राएं, न्यायालय एवं तहसील ऋषिकेश के कर्मचारी, पुलिस टीम उपस्थित रही।

