




– ऋषिकेश के रहने वाले हैं आईएएस ललित मोहन रयाल
देहरादून, उत्तराखंड;
उत्तराखंड शासन की ओर से रविवार को बड़ी संख्या में कई आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादला की सूची जारी की गई है। नए प्रशासनिक फेरबदल में अपर सचिव कार्मिक एवं सतर्कता, मुख्यमंत्री के स्टाफ ऑफिसर- मुख्य सचिव ललित मोहन रयाल को उत्तराखंड शासन की ओर से नई जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें जनपद नैनीताल का जिलाधिकारी बनाया गया है। इसके अतिरिक्त कई पर्वतीय जनपदों के जिला अधिकारियों को भी बदल गया है।
बता दें कि ललित मोहन रयाल कुशल प्रशासक के साथ-साथ साहित्य-सृजक व साहित्य-मर्मज्ञ भी हैं। तीर्थ नगरी ऋषिकेश के खदरी खड़क माफ श्यामपुर के वह रहने वाले हैं। सामाजिक सरोकारों से उनका गहरा नाता रहा है। 2003 में उत्तराखंड पी. सी. एस. परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले रयाल की सादगी एवं सरलता उनके लेखन की भांति बरबस सबको आकर्षित कर लेती है।

