




– जनपद टिहरी गढ़वाल की थाना मुनिकीरेती पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
ऋषिकेश, उत्तराखंड:
ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में पुलिस की टीम ने करीब 60 लाख रुपए से अधिक मूल्य की 201 ग्राम स्मैक बरामद करते हुएएक तस्कर गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है। जनपद हरिद्वार के रुड़की निवासी इस व्यक्ति को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश निर्गत किए गए थे। मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान के नेतृत्व में जनपद में प्रवेश करने वाले तमाम वाहनों सहित संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ जांच अभियान चलाया जा रहा है। थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में जानकीपुल- आस्था पथ क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों तथा मादक द्रव्यों की तस्करी करने वाले चेकिंग अभियान में रविवार के रोज पुलिस को बड़ी सफलता मिली।
प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि योगेश कुमार मित्तल उर्फ योगेश कुमार गुप्ता पुत्र सुदेश कुमार निवासी- लक्ष्मी विहार थाना सिविल लाइन रुड़की जिला हरिद्वार को 201 ग्राम स्मैक के साथ आस्था पथ मुनिकीरेती से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया गया कि यह स्मैक वह शहजाद अली निवासी लंढौरा हरिद्वार से लेकर आया था। पकड़े गए व्यक्ति के आपराधिक इतिहास के बारे में पता किया जा रहा है।

