




– रसोई गैस की कालाबाजारी और व्यावसायिक दुरुपयोग के खिलाफ आपूर्ति विभाग की कार्रवाई
ऋषिकेश,उत्तराखंड
आपूर्ति विभाग ऋषिकेश की ओर से रसोई गैस की कालाबाजारी के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है। विभाग की ओर से चलाए गए अभियान के तहत 42 गैस सिलेंडर के जरिए रिफिलिंग का मामला विभाग ने पकड़ा है। आपूर्ति निरीक्षक के शिकायत पत्र पर पुलिस ने तीन व्यक्तियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
घरेलू गैस की कालाबाजारी करने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने ऋषिकेश के आपूर्ति निरीक्षक सुनील देवली की शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। तहरीर में उन्होंने ने 42 सिलेंडरं के जरिए
गैस रिफलिंग करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी, जिसमें दीपक यादवनिवासी निर्मल ब्लॉक बी,ऋषिकेश, अमित सिंह निवासी सरायेवाला, उझानी, बदायूं और अखिलेश निवासी ग्राम गडिया रगीन,उझानी, बदायूं को नामजद किया था। पुलिस के मुताबिक आपूर्ति विभाग की छापेमारी में 42 सिलेंडर पकडेगए थे।

