




– त्योहारी सीजन को देखते हुए आपूर्ति विभाग ने की कार्रवाई
ऋषिकेश, उत्तराखंड:
आपूर्ति विभाग की टीम ने बुधवार को डोईवाला और आसपास क्षेत्र में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विभूति जुयाल के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की है। घरेलू गैस सिलिंडर का व्यावसायिक दुरुपयोग रोकने के लिए विभाग की टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान विभाग में 26 गैस घरेलू सिलिंडर जप्त किए हैं जिनका दुरुपयोग व्यावसायिक कार्य में हो रहा था।
क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विभूति ज्वाला ने बताया कि डोईवाला, भनियावाला, हर्रावाला, मिल रोड, और केशवपुरी बस्ती आदि स्थानों पर विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए घरेलू गैस सिलिंडर का कमर्शियल कार्यों में दुरुपयोग होते पाया। विभाग की हुई इस छापेमारी के दौरान क्षेत्र में हड़कंभ मच गया। काफी लोग जो घरेलू सिलिंडर का दुरुपयोग कर रहे थे, वह अपनी दुकान बंद करके मौके से गायब हो गए।
क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। क्षेत्र में गैस रिफिलिंग की भी शिकायत विभाग को मिली है। जिसको लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। दोषी पाए जाने पर संबंधित एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई होगी। विभाग की टीम में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मधु बर्तवाल, पूर्ति निरीक्षक गोकुल चंद्र रमोला भी मौजूद रहे।

