


– 10 स्थान पर बने बनेगी पॉकेट पार्किंग: नगर आयुक्त
ऋषिकेश उत्तराखंड (हरीश तिवारी):
नगर निगम प्रशासन ने मुख्य बाजारों पर पसरे अतिक्रमण के खिलाफ व्यापक रणनीति बनाई है। नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल के अनुसार अतिक्रमण से निपटने के लिए नगर निगम ने क्यूआरटी टीम का गठन किया है, जो हर वक्त सक्रिय रहेगी। पार्किंग समस्या से निपटने के लिए 10 ऐसे स्थान चिन्हित किए गए हैं जिनमें छोटी-छोटी यानी पॉकेट पार्किंग का निर्माण होगा।
शनिवार को नगर निगम कार्यालय में पत्रकारों के साथ बातचीत में नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि नगर निगम प्रशासन त्रिवेणी घाट जाने वाले सभी मार्गों सहित नगर के बाजार और मुख्य मार्गो से अतिक्रमण को हटाएगा सभी जगह चेतावनी के लिए मुनादी कराई जाएगी। अतिक्रमण को देखते हुए क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) का गठन किया गया है। अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ चालान ही नहीं बल्कि अतिक्रमण की सीमा में आने वाले व्यापारियों के समान को भी जप्त किया जाएगा।
नगर आयुक्त ने बताया कि त्रिवेणी घाट की पार्किंग में दो पहिया वाहनों की समस्या को देखते हुए पार्किंग की व्यवस्था में सुधार लाया जाएगा। शाम के वक्त त्रिवेणी घाट मार्ग पर जाने वाले सभी मार्गों पर निश्चित अवधि के लिए चार पहिया, तिपहिया,ठेली आदि वालों का प्रवेश वर्जित किया जाएगा। त्रिवेणी घाट पर फैले अतिक्रमण के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। नगर में 10 स्थान ऐसे चिन्हित किए गए हैं, जहां छोटी-छोटी पार्किंग विकसित होगी।
नगर आयुक्त के अनुसार नगर की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया है। जिसके लिए विभिन्न टीम अलग-अलग क्षेत्र में प्रतिदिन विशेष सफाई अभियान चलाएगी। उन्होंने बताया कि आवारा पशुओं की समस्या को लेकर अभियान चलाया गया था, इस अभियान को आगे भी जारी रखा जाएगा। उन्होंने जानकारी दी रायवाला में निराश्रित पशुओं के लिए एक हेक्टेयर भूमि का चयन कर लिया गया है। आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद इस पर भी कार्य शुरू हो जाएगा। इसके बाद काफी हद तक निराश्रित पशुओं को रखने की समस्या का समाधान हो जाएगा। इसके साथ ही नगर के विभिन्न स्थानों पर बंदरों की समस्या को देखते हुए बाहर से टीम बुलाई जा रही है।
