


✍🏻 तीन दिवसीय प्रतियोगिता में दिखाई डीएसबी की दमदार उपस्थिति, 34 पदकों के साथ प्राप्त किया ओवरऑल सेकंड स्थान
ऋषिकेश, उत्तराखंड:
डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि गुणवत्ता प्रशिक्षण, दृढ़ संकल्प और उत्कृष्ट नेतृत्व के साथ विद्यार्थी किसी भी मंच पर अपनी प्रतिभा का चमकदार प्रदर्शन कर सकते हैं। विद्यालय की आर्चरी टीम ने नॉर्थ जोन आर्चरी चैम्पियनशिप 2025 में असाधारण प्रदर्शन करते हुए कुल 34 पदक—21 स्वर्ण, 8 रजत और 5 कांस्य—जीतकर ओवरऑल सेकंड स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता 06 से 08 दिसंबर 2025 तक श्री बाला पॉलीटेक्निक एंड स्पोर्ट्स कॉलेज, जयपुर (राजस्थान) में आयोजित हुई, जिसमें उत्तर भारत के प्रतिष्ठित विद्यालयों और खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
पूरे तीन दिनों तक चले इस प्रतियोगिता में डी एस बी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने अपनी उत्कृष्ट तकनीक, धैर्य, सटीकता और खेल भावना के दम पर सभी की प्रशंसा अर्जित की। प्रतियोगिता के प्रत्येक वर्ग में विद्यालय के खिलाड़ियों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए कई श्रेणियों में स्वर्ण पदक जीते और अपनी श्रेणियों पर प्रभुत्व कायम रखा। गर्ल्स U-10 से लेकर U-17 तक और बॉयज़ U-10 से लेकर U-17 तक, हर वर्ग में खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से यह साबित कर दिया कि नियमित अभ्यास, अनुशासन और विद्यालय की खेल नीति ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा के योग्य बनाया है।
गर्ल्स U-10 कम्पाउंड में दिव्यांशी रावत ने स्वर्ण व कांस्य, जाह्नवी सकलानी ने दो स्वर्ण, तथा स्वाधीनता थापा ने स्वर्ण व रजत जीता। बॉयज़ U-10 रिकर्व में अद्विक ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। गर्ल्स U-13 रिकर्व में आराध्या बिष्ट ने स्वर्ण व कांस्य, ऋषिका ने दो स्वर्ण और पल्लवी ने स्वर्ण व रजत जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। इसी आयु वर्ग के कम्पाउंड वर्ग में अहाना ने स्वर्ण, आराध्या मौर्य ने दो स्वर्ण, जाह्नवी ने रजत व स्वर्ण, अनन्या पांडे ने रजत तथा श्रुतकीर्ति मैठाणी ने स्वर्ण जीतकर अपनी श्रेणी में अद्वितीय प्रदर्शन किया। बॉयज़ U-13 कम्पाउंड में वेद हटवाल, आरुष और रियान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई स्वर्ण पदक जीते। U-15 और U-17 श्रेणियों में भी खिलाड़ियों ने निरंतरता और दृढ़ता का अद्भुत परिचय दिया, जिसके परिणामस्वरूप विद्यालय ने समग्र रूप से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
इस प्रतियोगिता में डी एस बी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की जीत केवल पदकों की संख्या नहीं, बल्कि उस समर्पण, मेहनत और दूरदर्शिता की भी जीत है, जो विद्यालय अपने विद्यार्थियों में निरंतर विकसित करता आ रहा है।
इस अवसर पर विद्यालय के परमाध्यक्ष ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने सभी खिलाड़ियों को अपना स्नेहपूर्ण आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि खेल मानव जीवन का अभिन्न हिस्सा है और यह विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने आगे कहा कि डी एस बी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सदैव समग्र शिक्षा—अकादमिक, खेल और नैतिक मूल्यों—के विकास के लिए समर्पित रहा है। महाराज जी ने सभी विजेता खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं अभिभावकों को इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव सहगल ने भी इस उपलब्धि पर अपनी हर्षपूर्ण प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि डी एस बी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के खिलाड़ी हर वर्ष अपनी मेहनत, समर्पण और अनुशासन के बल पर नई ऊँचाइयों को स्पर्श कर रहे हैं।
