



– टिहरी, देहरादून और हरिद्वार जनपद के पर्यवेक्षक हुए नियुक्त
ऋषिकेश, उत्तराखंड:
उत्तराखंड प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी एसोसिएशन (उपसा) की बैठक ऋषिकेश में हुई। इस अवसर सिक्योरिटी संचालकों को व्यवसाय में आ रही विभिन्न समस्याओं पर (उपसा) के पदाधिकारियों ने विस्तार पूर्वक चर्चा की। जिला स्तरीय पर्यवेक्षक टिहरी के रूप में मान बहादुर क्षेत्री, जिला पर्यवेक्षक देहरादून शूरवीर सिंह बागड़ी एवं जिला पर्यवेक्षक हरिद्वार के रूप में प्रवीण धीमान को नियुक्त किया गया।
इन विषयों पर चर्चा हुई
📌 क्लाइंट द्वारा समय पर सुरक्षा सेवाओं का भुगतान न करना।
📌 क्लाइंट द्वारा सुरक्षा सेवाओं के भुगतान में unauthorised कटौती।
📌 बिना लाइसेन्स वाली सुरक्षा एजेंसियों द्वारा बहुत कम रेट पर काम लेना, जिससे सुरक्षा गार्ड्स को मिनिमम वेतन नहीं मिल पाता और authorised सिक्योरिटी सर्विसेस को काम नहीं मिल पाता।
📌 anuthrised सिक्योरिटी एजेंसी द्वारा नगद में क्लाइंट से भुगतान लिया जाता है, जिससे कर (tax )चोरी भी होती है।
इस अवसर पर उपसा के अध्यक्ष नरेंद्र सांगवान, उपाध्यक्ष सचिन शर्मा, महासचिव समीर मुंडेपी,सचिव राकेश पेटवाल, कोषाध्यक्ष मंजीत रावत,जनसंपर्क अधिकारी विकास सिंह, उपसा के वरिष्ठ सलाहकार रिटायर्ड कर्नल सुनिल कोटनाला,सुशील चौधरी, प्रदीप कुमार,राहुल कुमार उपस्थित थे।
