



– कनिष्ठ प्रमुख बीना चौहान ने वन विभाग को सूचित किया,ग्रामीणों में दहशत
ऋषिकेश(नवीन नेगी):
मौसम और जलवायु परिवर्तन का असर मानव जीवन ही नहीं बल्कि वन्यजीवों पर भी पढ़ रहा है। विशेष रूप से भालू अपने शीतकालीन प्रवास की वजह आबादी क्षेत्र के आसपास पिछले दिनों घूम रहे हैं। चमोली, टिहरी गढ़वाल के नरेंद्र नगर ब्लॉक में भालू की सक्रियता बनी हुई थी। अब मैदानी क्षेत्र में भी भालू ने दस्तक दे दी है। ऋषिकेश से सेट ग्रामीण क्षेत्र ग्राम सभा खदरी खड़कमाफ के दिल्ली फार्म क्षेत्र में बुधवार की सुबह एक भालू की सक्रियता नजर आई यह सक्रियता यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इसके बाद ग्रामीण दहशत में है।
खदरी खड़कमाफ के दिल्ली फार्म गली नंबर–8 में बुधवार की सुबह लगभग 4 बजकर 13 मिनट पर एक भालू की चहलकदमी देखी गई। भालू की यह मौजूदगी पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भालू ने एक मकान की बाउंड्री वॉल को नुकसान भी पहुँचाया। पहाड़ी क्षेत्रों के बाद अब मैदानी इलाकों में भी भालू की सक्रियता बढ़ने से लोग भयभीत हैं।
घटना की सूचना मिलते ही कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख बीना चौहान मौके पर पहुँचीं और तत्काल वन विभाग की टीम से संपर्क कर भालू को पकड़ने की मांग की। उन्होंने क्षेत्रवासियों से सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की अपील भी की।
कनिष्ठ प्रमुख बीना चौहान ने वन विभाग से आग्रह किया कि जल्द से जल्द इस विशालकाय भालू को पकड़ा जाए, ताकि ग्रामीण क्षेत्र में किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि न हो।फिलहाल ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।
