



श्यामपुर हाट बाजार और गुलजार फार्म क्षेत्र में बुधवार की देर रात नजर आया भालू
ऋषिकेश, उत्तराखंड:
ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्र में श्यामपुर न्याय पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत हाट बाजार और गुलजार फॉर्म ऊपरी क्षेत्र में राजा जी पार्क से आबादी में घुसे भालू की सक्रियता बढ़ गई है। बुधवार की तड़के यह भालू दिल्ली फॉर्म की एक गली में नजर आया था। अब यही भालू हॉट बाजार से सटी सड़क पर बुधवार की रात करीब 10:00 बजे नजर आया है।
इस भालू की विपरीत दिशा से आ रहे दो युवकों को नहीं पता था कि अचानक उनके सामने भालू आ जाएगा। इससे पहले की भालू इन दोनों युवकों पर हमला करता किसी तरह से यह युवक जान बचाकर भागे। भालू को देखकर सड़क पर मौजूद तीन मवेशी से भी भाग खड़े हुए।
रेंज अधिकारी ऋषिकेश जीएस धमांदा ने बताया कि वन विभाग की टीम मौके पर तैनात है। वह भालू की गतिविधि पर नजर रख रही है। उन्होंने बताया कि यह भालू राजा जी टाइगर रिजर्व के जंगल से निकलकर आया है।
