



ऋषिकेश, उत्तराखंड:
हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज जौलीग्रांट में नव वर्ष की शुरुआत खुशी और आशा के साथ हुई। जहां 1 जनवरी, 2026 की रात 12 बजे एक नवजात शिशु का जन्म हुआ। बच्चे के जन्म से परिवार में खुशी का माहौल है।

हिम्स जौलीग्रांट की प्रसूति एवं स्त्री रोग विभागाध्यक्ष डॉ. रूचिरा नौटियाल ने बताया कि नई टिहरी निवासी अलका देवी पत्नी दीपक की गर्भावस्था उच्च जोखिम वाली थी, क्योंकि उन्हें पूर्व में गर्भावस्था के दौरान उच्च रक्तचाप की समस्या थी, और पिछली गर्भावस्था में बच्चे की मृत्यु हो चुकी थी। लेकिन डॉक्टर्स की विशेष निगरानी में अलका का सफलतापूर्वक इलाज किया और सामान्य प्रसव से शिशु का जन्म हुआ।
शिशु का वजन 2.31 किग्रा है, और जन्म के बाद उसकी स्थिति स्थिर है। एपगार स्कोर 1, 5, और 10 मिनट पर क्रमशः 8, 9, और 10 रहा, जो उसकी अच्छी स्वास्थ्य स्थिति को दर्शाता है। डॉ. रुचिरा नौटियाल के नेतृत्व में डॉ. दीपशिखा राजपूत, डॉ. महरुख, डॉ. नैन्सी, डॉ. आकांक्षा ने अपना सहयोग दिया।
डॉ. रूचिरा नौटियाल ने बताया कि चिकित्सकों की टीम की इस सफलता ने नव वर्ष की शुरुआत में आशा और खुशी का संचार किया है। माता और शिशु दोनों स्वस्थ हैं और उन्हें जल्द ही घर भेज दिया जाएगा।
