



– गुरुद्वारा परिषद में 60 से अधिक चिकित्सा विशेषज्ञों ने दी निशुल्क सेवाएं
ऋषिकेश, उत्तराखंड:
श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में ऋषिकेश लक्ष्मण झूला मार्ग स्थित गुरूद्वारा श्री हेमकुंट साहिब परिसर में 14 वां निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस शिविर में देश के जाने-माने 60 से अधिक चिकित्सा विशेषज्ञों ने अपनी निशुल्क सेवाएं प्रदान की।
शिविर में गंगा प्रेम हॉस्पिस की चेयरपर्सन नानी मां जी ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज की तथा सभी चिकित्सकों से भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। गुरूद्वारा ट्रस्ट के अध्यक्ष सरदार नरेन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा ने मुख्य अतिथि के साथ-साथ शिविर में आए सभी आगंतुकों का हार्दिक धन्यवाद एवं अभिवादन किया।

ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री बिन्द्रा ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में हृदय रोग, आंख, ई.एन.टी., मस्तिष्क, पेट, हड्डी, दंत, स्त्री रोग, बाल रोग, नाड़ी एवं त्वचा से संबंधित रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी चिकित्सीय सेवाएं प्रदान कीं। ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं।
चिकित्सकों के परामर्श से ई.सी.जी., एक्स-रे, अल्ट्रासाउण्ड एवं सी.टी. स्कैन आदि जांचें भी ट्रस्ट की ओर से पूर्णतः निःशुल्क कराई गईं। शिविर के लिए 2231 से अधिक जरूरतमंदों का पंजीकरण ट्रस्ट द्वारा किया गया। रक्तदान के इच्छुक व्यक्तियों ने भी रक्तदान कर पुण्य प्राप्त किया। रक्तदान शिविर में 45 यूनिट से अधिक रक्त संग्रहित हुआ।
गुरूद्वारा श्री हेमकुंट साहिब ट्रस्ट निरंतर समाज सेवा में संलग्न है। ट्रस्ट द्वारा एम्स ऋषिकेश में प्रतिदिन लंगर सेवा भी प्रदान की जाती है, जिसमें मरीजों, उनके परिजनों एवं अस्पताल आने-जाने वाले लोगों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाता है। यह सेवा ट्रस्ट की मानवता एवं गुरु के सिद्धांतों के अनुरूप चल रही अखंड सेवा का हिस्सा है।
