



खदरी अमृत सरोवर में नौकायन का शुभारंभ, बनेगा का साधन
ऋषिकेश, उत्तराखंड (नवीन नेगी):
ऋषिकेश के न्याय पंचायत श्यामपुर की ग्राम पंचायत खदरी खड़कमाफ के राजकीय पॉलिटेक्निक स्थित अमृत सरोवर में ग्राम पंचायत की ओर से नौकायन का विधिवत शुभारंभ किया गया। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन ग्राम प्रधान संगीता थपलियाल ने किया।

कार्यक्रम के दौरान युवाओं को प्रोत्साहित करने हेतु कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, वहीं पारंपरिक रूप से झंगोरे की खिचड़ी का वितरण प्रसाद के रूप में किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान संगीता थपलियाल ने कहा कि अमृत सरोवर में नौकायन की शुरुआत से क्षेत्र के गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। इससे ग्रामीणों को अपने गांव में ही रहकर आजीविका अर्जित करने का साधन मिलेगा। उन्होंने बताया कि न्याय पंचायत श्यामपुर की पहली ग्राम सभा खदरी है जहां पर नौकायन शुरू हुई है। पंचायत गरीब वर्ग के कल्याण और विकास के लिए हर स्तर पर प्रयासरत है।
समाजसेवी शांति प्रसाद थपलियाल ने बताया कि गांव में पहली बार अमृत सरोवर में नौकायन की शुरुआत हुई है, जिससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि गांव के समग्र विकास को भी गति मिलेगी। लोकल फार वोकल को बढ़ावा मिलेगा। अमृत सरोवर परियोजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसकी शुरुआत वर्ष 2022 में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत की गई। इस योजना का उद्देश्य जल संरक्षण, जल संचयन और ग्रामीण आजीविका को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान श्यामपुर विजय लक्ष्मी पंवार, वार्ड सदस्य भुवनेश्वरी भट्ट, गुड्डी नेगी, कविता, रीना रयाल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीकांत रतूड़ी, दिनेश कुलियाल, समाजसेवी शांति प्रसाद थपलियाल, नरेश पुरोहित, मनोज चौहान, अमित राणाकोटी, अमित रावत,विनोद भट्ट आदि उपस्थित रहे।
