 
                



– उत्तराखंड क्रांति दल ने की समान नागरिक संहिता (यूसीसी) में संशोधन की मांग
ऋषिकेश (हरीश तिवारी):
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मुख्यमंत्री आवास पर तांडव रैली की सफलता से उत्साहित उत्तराखंड क्रांति दल अब 24 नवंबर को कुमाऊं कमिश्नरी हल्द्वानी का घेराव करेगा। इसी क्रम में 10 जनवरी को गढ़वाल की पौड़ी कमिश्नरी का घेराव किया जाएगा। सशक्त भू- कानून और मूल निवास की मांग को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल ने चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की है।
ऋषिकेश प्रेस क्लब सभागार में पत्रकारों से बातचीत में उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय संरक्षक त्रिवेंद्र सिंह पवार ने कहा कि हमें समान नागरिक सहायता से कोई एतराज नहीं है। हमारी आपत्ति इस बात को लेकर है कि मूल निवास के जो मानक तय किए गए हैं उससे हम सहमत नहीं है। इस कानून में अवैध रूप से रिलेशनशिप को भी मान्यता दी गई है। इसमें हम संशोधन की मांग करते हैं, क्योंकि यह दोनों बातें इसमें लागू होती है तो हमारा भू-कानून का सपना प्रभावित होगा।
यूकेडी के संरक्षक पंवार ने कहा कि उत्तराखंड की सत्ता में काबिज होने के बाद भाजपा और कांग्रेस दोनों ने साजिश करके मूल निवास के मुद्दे को हासिये में डाल दिया। हमारी मांग है 1950 से यहां निवास करने वाले नागरिकों को मूल निवासी माना जाए। अनुच्छेद 371 के तहत यहां सशक्त भू-कानून लागू हो। उन्होंने बताया कि अपनी मांगों के समर्थन में 24 नवंबर को कुमाऊं कमिश्नरी हल्द्वानी का और 10 जनवरी को गढ़वाल कमिश्नरी पौड़ी का घेराव किया जाएगा। इस मौके पर मोहन सिंह असवाल, युद्धवीर सिंह रावत, शशि बंगवाल, उषा चौहान, संजय रावत, कृष्ण भट्ट, बिपिन रावत  आदि मौजूद रहे।

 
                         न्यूज़ दस्तक100
                    न्यूज़ दस्तक100                 
                 
                 
                