 
                



– दिन में घरों की रेकी करने के बाद रात में बंद घरों को निशाना बनाता था राम अवतार उर्फ सोनू
ऋषिकेश,उत्तराखंड:
शादियों में हलवाई का काम करने वाला एक ऐसा युवक पुलिस के हफ्ते चढ़ा है, जिसने ऋषिकेश ही नहीं बल्कि आईडीपीएल, रायवाला और श्यामपुर क्षेत्र में चोरी की आठ वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस ने उसके कब्जे से करीब आठ लाख रुपए के जेवर बरामद किए है। पुलिस और एसओजी टीम की कार्रवाई में ऋषिकेश पुलिस को यह सफलता मिली है।
कोतवाली ऋषिकेश के प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि महेंद्र विश्वकर्मा निवासी ग्राम असेना, 16 परिवार, ऋषिकेश ने 28 अक्टूबर को शिकायत पत्र देकर अवगत कराया की 20 अक्टूबर को वह अपने परिवार के साथ घूमने गए थे। 28 अक्टूबर को जब वह घर वापस आए तो घर के अंदर अलमारी से से सोने और चांदी के जेवर अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिए गए थे। इस मामले में आईडीपीएल चौकी प्रभारी विनय शर्मा और एसओजी प्रभारी चिंतामणि मैठानी के नेतृत्व में संयुक्त टीम का गठन किया गया।
प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि इस टीम ने अपने स्तर पर गहन जांच पड़ताल की। इसके बाद बीते गुरुवार को पुलिस की टीम ने गोल चक्कर आईडीपीएल से एक आरोपी राम अवतार उर्फ सोनू पुत्र मंगल रजक मूल निवासी कदुआ पडारिया, छतरपुर मध्य प्रदेश हाल निवासी  ऋषिकेश को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने जब इस व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह विवाह समारोह में हलवाई का काम करता है। काम की तलाश में वह जगह-जगह घूमता है। अपने नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए वह बंद घरों की रेकी करता था और मौका मिलते ही चोरी की वारदात को अंजाम देता था। पुलिस ने राम अवतार की गिरफ्तारी के बाद कुल आठ चोरी की वारदातों का खुलासा किया है। इस व्यक्ति से बरामद चोरी के जेवरात की कीमत करीब आठ लाख बताई गई है।

 
                         न्यूज़ दस्तक100
                    न्यूज़ दस्तक100                 
                 
                 
                