 
                



ऋषिकेश (हरीश तिवारी):
गूंज और इनर व्हील क्लब ऋषिकेश के सहयोग से प्रसाद हॉस्पिटल में एक विशेष दान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें क्लब के सदस्यों और समाजसेवियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस शिविर में घरेलू सामग्रियां, वस्त्र, और अन्य उपयोगी वस्तुएँ एकत्रित की गई, जिन्हें जरूरतमंदों के लिए गूंज कार्यशाला में भेजा जाएगा।

क्लब की अध्यक्ष डॉ. रितु प्रसाद ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि, इस तरह के आयोजन समाज में संवेदनशीलता और एकता का संदेश फैलाते हैं और यह दान का कार्य हमारे सामूहिक प्रयास का प्रतीक है। दान में वर्षा खन्ना, हुन्नर टीम, रेखा नागलिया, सलोनी गोयल, सीमा अग्रवाल, रेखा गर्ग, हेमा गुलाटी,स्नेह जैन, रेणु गुप्ता,मीनाक्षी अग्रवाल, प्रवीण मलिक, अंजू मित्तल, तन्नू जैन वा डॉ शुभांगी राणा (रोटरी दिवास अध्यक्ष वा सचिव), और भजन मंडली की प्रमुख सहित कई सदस्यों का योगदान रहा। क्लब के कई अन्य सदस्य, जैसे बिंदिया अग्रवाल, नलिनी शर्मा, नीरा गुप्ता, अनुप्रिया, मधु गर्ग और हेमा गुलाटी ने भी शिविर में सक्रिय सहयोग दिया।

इस शिविर ने न केवल जरूरतमंदों की सहायता की बल्कि समाज में एकता और सेवा भावना का उदाहरण भी प्रस्तुत किया। सभी दानकर्ताओं और सहयोगियों के इस समर्पित प्रयास ने इस आयोजन को अत्यंत सफल बनाया।

 
                         न्यूज़ दस्तक100
                    न्यूज़ दस्तक100                 
                 
                 
                