 
                



– विद्यालय में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा
ब्यूरो,ऋषिकेश:
जनपद देहरादून के डोईवाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक स्कूल की रसोई का ताला तोड़कर अज्ञात लोगों ने करीब 79 थालियां चुरा ली। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसे चोरी का माल बरामद किया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसांई ने बताया कि बीते शुक्रवार को पंकज कुमार पन्त, प्रभारी प्रधानाध्यापक राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय डोईवाला द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि अज्ञात चोर द्वारा विद्यालय के रसोईघर का ताला तोड कर स्टील की 79 थालियां चोरी कर ली है।  इस मामले में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस की टीम ने लच्छीवाला फ्लाईओवर, डोईवाला के पास चैकिंग के दौरान मुकुल पुत्र श्री भगवान दास निवासी ज्ञान विहार, थाना डोईवाला, जनपद देहरादून को गिरफ्तार किया गया। इस व्यक्ति के कब्जे से घटना मे चोरी गयी 79 स्टील की थालियां बरामद की गई। पूछताछ मे आरोपी द्वारा बताया गया कि वो नशे का आदी है तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए अभियुक्त द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।

 
                         न्यूज़ दस्तक100
                    न्यूज़ दस्तक100                 
                 
                 
                