 
                



ब्यूरो,ऋषिकेश:
एक युवक ने एक युवती के साथ पिछले एक साल से दोस्ती बढाई। उससे उसकी प्राइवेट वीडियो अपने मोबाइल पर मंगाने के बाद उसे ब्लैकमेल किया और उसके साथ दुष्कर्म किया। ऐसा ही काम उसके दोस्त ने भी युवती के साथ किया। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया। ऋषिकेश कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि कोतवाली ऋषिकेश पर एक युवती की ओर से प्रार्थना पत्र दिया गया कि प्रदीप चन्द्र, जिससे वह पिछले एक साल से बात करती थी। उसने मुझसे से शादी करने का वादा करके उसे अपने विश्वास में लेकर उसकी प्राईवेट वीडियो बनवाकर अपने फोन पर मंगाई। उक्त वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर  ब्लैकमेल करते हुए उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक सबंध बनाये गये।
आरोपी प्रदीप चंद ने अपने एक परिचित प्रदीप कुमार को भी उक्त अश्लील विडियो भेजी गयी। जिसके द्वारा भी शिकायतकर्ता को ब्लैकमेल कर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाये गये। जब युवती ने इसका इसका विरोध किया तो उक्त  विडियो वायरल करने व जान से मारने की धमकी दी गयी।
पुलिस के अनुसार संबंधित धारों में मुकदमा दर्ज करने के बाद दोनों आरोपी को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया। आवश्यक जांच पड़ताल के बाद प्रदीप चन्द्र पुत्र दरबान सिंह निवासी ग्राम टोला तहसील यमकेश्वर, थाना लक्ष्मणझूला, पौडी गढवाल और प्रदीप कुमार पुत्र रमेश चन्द  ग्राम- पटना तहसील यमकेश्वर, थाना लक्ष्मणझूला, पौडी गढवाल  को गिरफ्तार कर लिया गया।

 
                         न्यूज़ दस्तक100
                    न्यूज़ दस्तक100                 
                 
                 
                