


ब्यूरो,ऋषिकेश:
देहरादून रोड रामा पैलेस के समीप अपने घर से ऋषिकेश शादी में आ रहे एक बाइक चालक युवक की कार से टकराकर घटनास्थल पर ही दुखद मौत हो गई। बाइक पर सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसका एम्स ऋषिकेश में इलाज चल रहा है। मृतक यूट्यूबर के साथ एक कुशल राइडर था।
कोतवाली पुलिस के अनुसार यश प्रजापति 26 वर्ष पुत्र अनिल कुमार निवासी गुमानी वाला श्यामपुर, जिनका परिवार हाल ही में में कुमार वाडा ऋषिकेश से शिफ्ट हुआ था। यश प्रजापति सोमवार की रात करीब 11:00 बजे अपनी टर्बो बाइक से सवार होकर इंद्रमणि बडोनी चौक से ऋषिकेश की ओर आ रहा था। उन्हें यहां एक विवाह समारोह में शामिल होना था। देहरादून रोड रामा पैलेस सिनेमा हॉल से थोड़ा आगे एचडीएफसी बैंक के समीप एक कार से उनकी बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक का अगला टायर अलग हो गया। कार के टायर का चक्का भी मुड़ गया। आसपास लोग जमा हो गए, दोनों घायलों को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश लाया गया। जहां चिकित्सकों ने यश प्रजापति को मृत घोषित कर दिया और उसके साथी ऋषि कुशवाह निवासी आईडीपीएल ऋषिकेश को गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया।
पुलिस के अनुसार यश प्रजापति एक कुशल राइडर था और यूट्यूब में हमेशा सक्रिय रहता था। जानकारी के मुताबिक वह हमेशा हेलमेट पहन कर चलता था। बीती रात उसे शादी में आना था, इसलिए उसने हेलमेट नहीं लगाया।
