


ब्यूरो,ऋषिकेश:
देश के प्रसिद्ध कथा वाचक मोरारी बापू गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब पहुंचे। यहां उन्होंने दरबार साहिब में माथा टेका और गुरु घर से देश की उन्नति को लेकर प्रार्थना करी। मोरारी बापू ने गुरुद्वारा परिसर में अर्जुन का पौधा भी लगाया। इस पौधे को लगाकर मोरारी बापू ने लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाने और वृक्ष बन चुके पेड़ों को बचाने का संकल्प लेने की अपील की।
मोरारी बापू इन दोनों मुनिकीरेती में रुके हुए हैं। पूर्णानंद कॉलेज के मैदान में वह हजारों भक्तों को राम कथा सुना रहे हैं। मंगलवार के रोज मोरारी बापू गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब पहुंचे। श्री हेमकुंड गुरुद्वारा मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष सरदार नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा मोरारी बापू का भव्य स्वागत किया। गुरुद्वारे के विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों ने मोरारी बापू पर पुष्प वर्षा की।
मोरारी बापू दरबार साहिब में माथा टेकने के लिए पहुंचे। नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा और गुरुद्वारे से जुड़े पदाधिकारियों ने मोरारी बापू को गुरु ग्रंथ साहिब से संबंधित धार्मिक पुस्तक भेंट की। कुछ देर तक दरबार साहिब में समय बिताने के बाद मोरारी बापू गुरुद्वारा परिसर में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में गए।
