



– 2002 में गुजरात में हुए गोधरा ट्रेन हादसे से प्रेरित है The Sabarmati report
ऋषिकेश (हरीश तिवारी):
The Sabarmati report शुक्रवार की रोज ऋषिकेश के सिनेमाघर रामा पैलेस में रिलीज हुई है। गोधरा की कहानी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए लोग लालायित हैं। मौजूदा समय में जहां एक तरफ हिंदी सिनेमा में हॉरर कॉमेडी फिल्म का बोलबाला देखने को मिल रहा है, वहीं निर्माता एकता कपूर और निर्देशक धीरज शरण की द साबरमती रिपोर्ट भारत के ऐतिहासिक ऐसी घटना की कहानी पर्दे पर लेकर आई है। जो काफी चर्चित रही है वर्तमान में भी इस घटना के बारे में सुना और पढ़ा जाता है।
2002 में गुजरात में हुए गोधरा ट्रेन हादसे से प्रेरित द साबरमती रिपोर्ट फिल्म के ट्रेलर में ये साफ हो गया था कि द साबरमती रिपोर्ट एक संवेदनशील मुद्दे को दर्शाती है।
फिल्म समीक्षकों के अनुसार जो लोग ये सोच रहे हैं कि इस मूवी में गुजरात कांड पर अतीत में बनी फिल्मों की तरह पुराना प्लॉट देखने को मिलेगा तो शायद आप गलती कर रहे हैं। क्योंकि ट्रेलर में कहानी की गहराई को छिपाया गया है, असली ड्रामा मूवी देखने पर पता लगता है।
————–
द साबरमती रिपोर्ट की कहानी ?
फिल्म की कहानी की शुरुआत इसी ट्रेन हादसे का सच जानने की जद्दोजहद से होती है। जिसमें हिंदी भाषा के पत्रकार समर कुमार (विक्रांत मैसी) और अंग्रेजी जर्नलिस्ट मनिका राज पुरोहित के बीच सच और झूठ की कशमकश दिखायी जाती है । लेकिन स्टोरी में असली मोड़ तब आता है, जब महिला पत्रकार अमृता गिल (राशि खन्ना) की एंट्री होती है। जो समर की अधूरी कोशिश को नए पंख देने के लिए इस पूरे घटनाक्रम की पड़ताल करती हैं।
रामा पैलेस के कोऑर्डिनेटर जयंत जोशी ने बताया कि शुक्रवार शाम 7:00 बजे इस फिल्म का शो दिखाया जाएगा। एडवांस बुकिंग को लेकर अच्छा रिस्पांस आ रहा है। फिल्म की यदि डिमांड बढ़ती है तो इसके शो बढ़ाने पर भी विचार किया जा सकता है। द कश्मीर फाइल्स की डिमांड बढ़ने पर इस फिल्म के भी शो बढ़ाए गए थे।
