



– कानपुर से 683 किलोमीटर का सफर तय करके बिना रोक-टोक मुनिकीरेती पहुंची बस
ऋषिकेश: लगता है कि परिवहन विभाग और जनपद हरिद्वार के पुलिस विभाग ने अल्मोड़ा बस हादसे से कोई सबक नहीं लिया है। इस हादसे में 38 लोगों की जान चली गई। कई घायल आज भी चिकित्सालय में जिंदगी के लिए जूझ रहे हैं। ऐसी हालत में कानपुर से एक बस ऋषिकेश के लिए चली। करीब 683 किलोमीटर लंबा सफर तय करने के दौरान इस ओवरलोड बस को कहीं नहीं रोका गया। आखिरकार उत्तराखंड की जनपद टिहरी-गढ़वाल की सजग पुलिस ने इस बस को रोका। 56 सीट क्षमता वाली इस बस में 72 यानी 16 यात्री ज्यादा बैठाए गए थे। ओवरलोडिंग की पुष्टि होने के बाद मुनिकीरेती पुलिस की टीम ने इस बस को सीज करते हुए चालक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की।
उत्तर प्रदेश के कानपुर से ऋषिकेश तक की दूरी करीब 683 किलोमीटर है। 56 सीटर एक बस 72 यात्रियों को लेकर कानपुर से रवाना हुई और बिना किसी रोक-टोक के ऋषिकेश पहुंची। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद स्थित नारसन बॉर्डर से इस बस ने राज्य में प्रवेश किया। यहां से रात के वक्त इस बस में जनपद टिहरी गढ़वाल के मुनिकीरेती क्षेत्र में प्रवेश किया। सजग पुलिस की टीम ने रात्रि में ओवरलोडिंग और शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ था। इस दौरान यह बस पकड़ में आ गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि बस के भीतर क्षमता से अधिक 16 यात्री बैठे हुए थे। तत्काल कार्रवाई करते हुए बस को खाली करा दिया गया और इसे सीज करते हुए कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मुनिकीरेती पुलिस ने यातयात नियामों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चलाया। शुक्रवार रात और शनिवार को मुनिकीरेती क्षेत्र में विभिन्न चेकिंग प्वाइंटहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 11 व्यक्तियों के गिरफ्तार कर वाहनों को सोज किया गया। इसके अतिरिक्त तीन ओवरलोड वाहन सोज किए। उन्होंने बताया कि कि अभियान लगातार जारी रहेगा। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कारवाई होगी।
