


ब्यूरो,ऋषिकेश:
जनपद पौड़ी गढ़वाल की थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र के अंतर्गत
कुनाऊं गांव के पास गंगा नदी में एक व्यक्ति अपने दोस्तों के साथ घूमने आया था। नदी पार करने के दौरान वह बह गया था। काफी तलाश करने के बाद भी इस व्यक्ति का पता नहीं चल पाया। जिसकी सूचना लक्ष्मणझूला पुलिस, व रायवाला पुलिस द्वारा दी गई। सूचना पर एसडीआरएफ टीम द्वारा सभी संभावित स्थानों पर की गई। गुमशुदा व्यक्ति के परिजन भी मौके पर मौजूद थे।
एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि गंगा में डूबने वाले व्यक्ति की पहचान साहिल उर्फ नरेंद्र (40 वर्ष) पुत्र किशन दहिया निवासी गली नंबर तीन, गीता कॉलोनी, मातृ सेवा धाम, हरिपुर कला, थाना रायवाला देहरादून के रूप में हुई है। घटना स्थल थाना लक्ष्मणझूला थाना अंतर्गत है। डूबने की यह घटना 11 नवंबर की है। इस व्यक्ति की तलाश के लिए गंगा में सर्चिंग जारी है।
