



– श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय का पंचम दीक्षान्त समारोह का आयोजन
ब्यूरो,ऋषिकेश:
श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय का पंचम दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शैक्षणिक सत्र 2022-23 के पारम्परिक एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के स्नातक एवं परास्नातक कक्षाओं के कुल 21230 विद्यार्थियो को उपाधि प्रदान की गई। जिसमे स्नातक स्तर पर कुल 17827 छात्र-छात्राये तथा स्नातकोत्तर स्तर पर 3403 छात्र-छात्राये शामिल रहे। स्नातक एवं परास्नातक कक्षाओं में उच्चतम अंक पाने वाले 81 विद्यार्थियो को स्वर्णपदक प्रदान किये किए गए जिसमें 18 छात्र एवं 63 छात्राएं शामिल रहे।
दीक्षांत समारोह में उत्तराखंड के राज्यपाल और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मन्त्री उत्तराखण्ड सरकार डा. धन सिंह रावत, वित्त मन्त्री उत्तराखण्ड सरकार प्रेमचन्द अग्रवाल दीक्षान्त समारोह में शामिल हुए।
उत्तराखंड के राज्यपाल ने कहा किहिमालय भारत का मस्तक है। इसकी गोद में बसा देवभूमि उत्तराखण्ड भारत की सभ्यता और संस्कृति की अविरल यात्रा का न केवल साक्षी रहा है अपितु यह इसकी सृजन और संश्लेषण की भूमि भी रही है। यह हमारी महान राष्ट्रीय,ज्ञान,परंपरा की आधार शिला रखने वाले ऋषियों,महर्षियों की तप भूमि है। देवभूमि उत्तराखण्ड हमारे पवित्र तीर्थों चार धामों और हेमकुंड साहिब की पावन भूमि भी है। इस पुण्य भूमि में स्थित यह विश्वविद्यालय श्री देव सुमन जैसे महापुरुष के नाम से जुड़ा है।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एनके जोशी कुलसचिव दिनेश चंद्र, निर्देशक प्रोफेसर महावीर सिंह रावत, विज्ञान संकाय अध्यक्ष प्रो गुलशन कुमार ढींगरा, कला संकाय अध्यक्ष प्रो दिनेश चंद्र गोस्वामी, प्रो शांति प्रकाश सती, प्रो मनोज यादव, प्रो देवमणि त्रिपाठी, प्रो अनीता तोमर, प्रो संगीता मिश्रा,प्रो डीके पी चौधरी,प्रो पुष्पांजलि आर्य, प्रो हेमंत शुक्ला,प्रो पूनम पाठक,डॉ शिखा,डॉ अटल बिहारी त्रिपाठी, डॉ पुष्कर आदि उपस्थित रहे।
