


ब्यूरो,ऋषिकेश:
व्यापार वेलफेयर एसोसिएशन नीलकंठ प्रबंधक कार्यकारिणी के चुनाव में अध्यक्ष पद पर बृजेश चौहान और सचिव पद पर सुमित पंवार ने विजय प्राप्त की।
चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष धन सिंह राणा ने बताया कि मतदान प्रक्रिया से चुनाव संपन्न कराए गए। अध्यक्ष पद पर विजय प्रत्याशी बृजेश चौहान ने 96 मत पाकर 43 मत पाने वाले राजवीर पंवार को पराजित किया। सचिव पद पर सुमित पंवार ने 96 मत प्राप्त कर 44 मत प्राप्त करने वाले मनोज पयाल को पराजित किया। मतदान प्रक्रिया के पश्चात चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। श्री नीलकंठ मंदिर के मुख्य पुजारी शिवानंद गिरि, निर्वतमान कोषाध्यक्ष अवनीश नौटियाल ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का स्वागत किया। चुनाव संचालन समिति में उम्मेद सिंह भंडारी, केदार दत्त कंडवाल, विजय नौटियाल सौरभ पंवार आदि शामिल रहे।
