




– टिकट कटने से नाराज पार्षदों ने भी दिखाएं बगावती तेवर
ऋषिकेश: नगर निगम ऋषिकेश के चुनाव में कुल 40 वार्डों में भारतीय जनता पार्टी ने पिछले चुनाव में जीत दर्ज करने और 5 वर्ष तक संगठन और नगर निगम में सक्रिय रहने वाले करीब आधा दर्जन पार्षदों के टिकट काट दिए। इसके साथ ही बगावत के स्वर भी तेज हो गए। अधिकतर लोगों ने अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ नामांकन दर्ज कराया है। वार्ड संख्या 08 माया कुंड क्षेत्र से पिछली मर्तबा पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ने वाली दूसरे नंबर पर रही महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष माधवी गुप्ता का भी टिकट काट दिया गया। उनके स्थान पर निर्दलीय पार्षद रही विजयलक्ष्मी भट्ट को टिकट थमाया गया है। इसी के साथ माधवी ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए बगावत कर दी।
उन्होंने जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा को अपना त्यागपत्र सौंप दिया। उन्होंने कहा कि पूरे 05 वर्ष तक क्षेत्र में काम किया,संगठन में सक्रीय रही। जिसका टिकट काटकर इनाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि वह अब निर्दलीय नामांकन कर चुकी हैं। क्षेत्र की जनता का अपार समर्थन उन्हें मिल रहा है।

